|
धनबाद के हजारा अस्पताल में लगी भीषण आग, झुलसने से डॉक्टर दंपती समेत 6 की मौत
धनबाद : धनबाद के हजारा अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 झुलसने की मौत! शनिवार 28 जनवरी 2023 की सुबह धनबाद के लिए एक दुःखद समाचार लेकर आया । शहर के जाने माने हाजरा अस्पताल में भीषण आग लगने से इस क्लीनिक के डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है । घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की टीम ने कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया गया । बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । जानकारी के अनुसार, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जाने माने हाजरा अस्पताल और क्लीनिक में शनिवार की देर रात करीब एक बजे आग लग थी । इसमें डॉ विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का एक भानजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई । जबकि एक व्यक्ति आग लगने से घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपती समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी ।
Related Posts