|
| द हंटेड जंगल 2 फिल्म, यूट्यूब पर धूम मचा रहा है |
हजारीबाग : अंधविश्वास पर आधारित बनी हिंदी फिल्म (The Haunted Jungle2) द हटेड जंगल2! फिल्म के हीरो, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एडिटर पवन स्टार हैं, बाम पंचायत के बाबूपारा गांव के स्थानीय कलाकारों ने क्षेत्रीय हिंदी फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म का नाम The Haunted Jungle2 इस फिल्म की शूटिंग बादम के पंच वाहिनी मंदिर, राजा मुकुंद सिंह एवं दलेल सिंह के किले, गोंदलपुरा, बाबूपारा के जंगलों में की गयी है। इस फिल्म को बादम के राज कालापानी पुरानी के दार्शनिक स्थलों पर की गयी है। इस फिल्म को YOUTUBE पर पोस्ट कर दिया गया है। इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। इस फिल्म के निर्देशक व अभिनेता पवन स्टार हैं! उन्होंने The Haunted jungle2 फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आयेगी। उन्होंने बताया कि कहानी का उद्देश्य इस फिल्म में भूत पिशाच के बारे में फिल्माया गया है। यह फिल्म भूत पिशाच से बचने की प्रेरणा देता है। जागरुकता(The Haunted Jungle2 लाना है। इस फिल्म में बताया गया कि अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए अभिनेता ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया। इससे प्रभावित होकर ग्रामीण भूत प्रेत को मानना बंद कर देते हैं। इस फिल्म में अभिनेता के रूप में पवन स्टार, नंदकिशोर दास, किशुन दास, निखिल राज, रॉकी भाई, हीरो पासवान,सुबोध महतो, प्रीतम दास,अभिजीत पासवान,धोनी दास,अदित्याराज, सिद्धार्थ दास, मनीष कुमार !