|
India vs New Zealand
रांची :राजधानी रांची सहित राज्यभर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हुआ, आज शाम रांची के जेएससीए स्टेडियम में 7.30 बजे भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह पहले ही देखने को मिल चुका है। फैंस टिकट लेने के लिए रात-रात भर कतार में लगे रहें। मैच के दर्शक हजारों की संख्या में स्टेडियम में पहुंचेंगे। इस भीड़ का असर राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम पर भी जरुर पड़ेगा। इसे मद्देनज़र रखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। जिन वाहनों के पास वीवीआईपी और वीआईपी पास होगा वह शहीद मैदान मोड़, मौसी बाड़ी और तिरिल से होते हुए स्टेडियम के नॉर्थगेट वाले वीआईपी मार्ग से प्रवेश कराकर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। लाल पास वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिणी गेट से प्रवेश करते हुए पार्किंग स्थल में दाखिल होंगे। मीडिया पास वाले वाहन धुर्वा गोल चक्कर और धुर्वा बस स्टैंड से होते हुए क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग होगा।
Related Posts