ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त की अध्यक्षता में राजकीय इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु की गई बैठक, भव्य तरीके से मनाया जाएगा इटखोरी महोत्सव

Itkhori festival will be celebrated with pomp
WhatsApp Group Join Now

भव्य तरीके से मनाया जाएगा इटखोरी महोत्सव

सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, चतरा

प्रेस विज्ञप्तिः 03

27 जनवरी 2023

उपायुक्त की अध्यक्षता में राजकीय इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु की गई बैठक

भव्य तरीके से मनाया जाएगा इटखोरी महोत्सव

उपायुक्त अबु इमरान

चतरा: आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में चतरा जिले में 19,20,21 फरवरी को होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु बैठक की गई।

बैठक में 2019 एवं 2020 मनाए गए राजकीय इटखोरी महोत्सव के रूप रेखा की जिनकारी उपायुक्त ने उपस्थित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

उन्होंने बैठक में महोत्सव को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को पूरी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि रंग रोगन ,मर्रमत्ती कार्य, जंगल झाड़ी साफ सफाई, पेय जल हेतु खराब परे चापानल का मर्रम्मती कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

वहीं संस्कृति कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन करने को लेकर भी अनुमति दी गई। कहा कि 2023 का राजकीय इटखोरी महोत्सव भव्य तरीके से मनाने का कार्य किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन,उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन चतरा श्यामनंदन सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी,योजना पदाधिकारी अनूप कुमार समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं मंदिर प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे।

नशा करता है खराब, चतरा वासिओं आओ मिलकर करें इसका बहिष्कार।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment