ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों ने लगाया कम अनाज देने का आरोप, विधायक ने डीसी से की शिकायत

Villagers accused of giving less grain, MLA complained to DC
WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों ने लगाया कम अनाज देने का  आरोप, विधायक ने डीसी से की शिकायत

ग्रामीणों ने लगाया कम अनाज देने का  आरोप, विधायक ने डीसी से की शिकायत

पलामू : पलामू प्रखंड के लोटनिया पंचायत के कार्डधारियों ने राशन दुकानदार पर निर्धारित से कम राशन देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कार्डधारियों ने बताया कि लोटनिया गांव स्थित सिंधु स्वयं सहायता समूह को कार्डधारियों में राशन बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन राशन वितरण ठीक से नहीं किया जा रहा है. कार्डधारियों का आरोप है कि राशन कार्ड के हिसाब से एक से दो किलो कम अनाज दिया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक कार्डधारक ने राशन लेने के बाद दूसरी मशीन से उसका वजन कराया तो निर्धारित राशन से दो किलो कम अनाज निकला। इधर, सिंधु स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं. वही कार्रवाई नहीं करने के कारण कार्डधारियों ने ट्वीट कर स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह को राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंधु स्वयं ग्रुप पर पलामू उपायुक्त को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment