ऐप पर पढ़ें

चौपारण थाना अंतर्गत खनन विभाग की कार्रवाई में कोयला लदे वाहन जब्त, जाने कितने वाहन जब्त व इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

WhatsApp Group Join Now

चौपारण थाना अंतर्गत खनन विभाग की कार्रवाई में कोयला लदे वाहन जब्त, जाने कितने वाहन जब्त साथ ही इतने लोगो की गिरफ्तारी

चौपारण थाना अंतर्गत खनन विभाग की कार्रवाई में कोयला लदे वाहन जब्त, जाने कितने वाहन जब्त साथ ही इतने लोगो की गिरफ्तारी

चौपारण थाना अंतर्गत खनन विभाग की कार्रवाई में छः कोयला लदे वाहनों को किया गया जब्त, साथ ही चार लोगों की गई गिरफ्तारी।

चौपारण : उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार शुक्रवार 03/02/23 की रात्रि में खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने जिला पुलिस बल के सहयोग से चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा चोकपोस्ट में कोयले व पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की। जिसमें कुल छः वाहनों को जब्त कर चौपारण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी सूची जब्त वाहनों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार है

अजय यादव गया, बिहार
सुनील यादव बलिया, उत्तर प्रदेश
संतोष कुमार गया, बिहार
सुखदेव यादव गया, बिहार

जब्त वाहनों का विवरण बरही थाना

WB37D/7130 कोयला ट्रक
UP22T/7736 कोयला ट्रक
BRO2GC/4734 स्टोन चिप्स
BRO2GA/1667 स्टोन चिप्स
BRO2GA/4558 स्टोन चिप्स
JH19C/7451 स्टोन चिप्स

खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वाहन संख्या बीआरओ2जीसी/4734 के चालक संतोष कुमार ने जांच टीम और पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और सरकारी काम में बाधा डाली। नतीजतन, उक्त चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पूरी घटना की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया है कि रात में कोयला व स्टोन चिप्स लदे वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. अवैध स्थानीय लोगों से मिल कर राजस्व चोरी कर वाहनों को बिहार भेजा जा रहा है. जिसकी पहचान की जा रही है, जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment