|
एसीबी ने इटखोरी बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर उर्मिला कुमारी को 7500 रूपया घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इटखोरी (चतरा):- भ्रष्टाचार के विरोध एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी 75 सौ रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी की संयुक्त शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की, इन दोनों आंगनवाड़ी सेविकाओं ने पोषाहार राशि का भाउचर जमा करने के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। एसीबी ने पर्यवेक्षिका को इटखोरी स्थित कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने पर्यवेक्षिका को अपने साथ हजारीबाग ले गई। एसीबी के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने कार्रवाई की पुष्टि की है, इटखोरी प्रखण्ड में इस से पूर्व भी एसीबी की टीम करवाई हो चुकी है, इटखोरी प्रखंड के सभी प्रखण्ड कर्मी सदमे में हैं।
Related Posts