ऐप पर पढ़ें

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चतरा में साढ़े 14 किलो अफीम और साढ़े 10 किलो डोडा के खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

क्राफ्ट समाचार: Chatra, Koderma Dhanbad Jharkhand Bihar National Hazaribagh Ramgarh Tisri Giridih Palamu Chouparan Barhi Deoghar Ranchi Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Big action of Chatra police, a smuggler arrested in Chatra with a consignment of 14.5 kg opium and 10.5 kg doda
चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चतरा में साढ़े 14 किलो अफीम व साढ़े 10 किलो डोडा की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Chatra:- चतरा पुलिस अफीम तस्करों के विरुद्ध लगातर कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी कार्रवाई में पुलिस ने आज साढ़े 14 किलो अफीम और साढ़े दस किलो डोडा के खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। गिरफ्तार तस्कर राजू सिंह के पास से 4 किलो 373 ग्राम अफीम और मंगर गंझू के घर से टीम ने 10 किलो 462 ग्राम अफीम और 10 किलो 690 ग्राम डोडा बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की टीम को सफलता मिली है। तस्कर को चतरा-गया मुख्य पथ पर स्थित भुइयांडीह के समीप चिलोई मुख्य पथ से सुनसान झोपड़ी से अफीम के साथ राजू कुमार सिंह नामक तस्कर गिरफ्तार किया गया। इस बीच अभियान के दौरान पुलिस को चकमा देकर जंगल का लाभ उठाकर दूसरा मंगर गंझू फरार हो गया। वह कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरकी सलगी गांव का रहने वलक है। पुलिस ने उसके घर से स्थित घर से अफीम बरामद किया है। अभियान में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई दिनेश कुमार हेंब्रम व सिकंदर सिंकु समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment