
प्रेस क्लब चौपारण का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने शंकर व सचिव डी मुन्ना
चौपारण : प्रेस क्लब चौपारण इकाई की चुनावी सरगर्मी समाप्त हो गई। वरिष्ठ व युवा पत्रकारों ने मिल कर इस महापर्व में हिस्सा लिया। इस प्रक्रिया में 11 में 8 सदस्यों ने निर्विरोध चुनाव जीता जबकि 3 ने मतदान की प्रक्रिया में करारी शिकस्त देते हुवे विजय प्राप्त किया। अध्यक्ष पद पर शंकर यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी हरेंद्र कुमार राणा को हराते हुवे निर्वाचित घोषित हुवे। उपाध्यक्ष पद के लिये बीरेन्द्र शर्मा ने प्रमोद सोनी को पराजित किया। वहीं सबसे वरिष्ठ पत्रकार डी मुन्ना ने मुकेश सिंह को पराजित कर सचिव के लिये निर्वाचित हुवे। निर्वाचित घोषित होने के बाद अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि ये हमारी टीम की जीत है। सभी को साथ लेकर चलना हमारी जवाब देहि है। अब हमें पत्रकारों की मजबूती के साथ ही उनका मनोबल भी ऊंचा रखना है।

ये हुवे निर्विरोध निर्वाचित:-
कोषाध्यक्ष किशोर राणा, उप सचिव विजय मधेशिया, केंद्रीय सदस्य चन्दन गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्यों में दुर्गेश पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, फैजान अहमद, संतोष विश्वकर्मा एवं कृष्णा कुमार पासवान।इनकी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में रही अहम भूमिका- जिला कमिटी के द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी अजय ठाकुर व उमेश पासवान ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से शांति व लोकतांत्रिक रूप से सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं शशि शेखर ने पत्रकारों की रक्षा, सुरक्षा व अखंडता के मूलमंत्र के साथ सभी को एक मंच पर लाकर चौपारण की पत्रकारिता में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी रहे मौजूद:-
पूरी चुनावी प्रक्रिया पर प्रशासन भी अपनी नजर बनाए रखा और इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर एवं जिला से चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश पांडेय व मो. शमीम अहमद सहित जिले कमिटी के उपाध्यक्ष अभय सिंह व संयुक्त सचिव नवीन सिन्हा मौजूद रहे। सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देते हुवे शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में मिलकर चौपारण को मजबूत बनाने की बात कही।चुनाव प्रक्रिया में इन्होंने लिया हिस्सा:-
चुनावी प्रक्रिया में सभी निर्वाचित सदस्यों के अलावे प्रदीप यादव, सुनील सिन्हा, अरविंद साव, अजित सिंह, केशव सिंह, मुकेश राणा, अक्सर अंसारी, मुकेश कुमार, राज कुमार राणा, चन्दन राणा, मिथुन दांगी, रामसेवक राणा सहित सभी 30 सदस्यों ने हिस्सा लिया।