
डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड के सभी क्षेत्रों में 29 जुलाई को मुहर्रम शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया. कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। वहीं जामताड़ा पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दर्जनों ताजिया के साथ जुलूस निकाला और उसे लेकर वनांचल चौक पहुंचे. चौक पर युवाओं ने लाठी, तलवार सहित अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया. डुमरी प्रखंड के इसरीबाजार, रांगामाटी, बड़कीटांड़, लक्ष्मणटुंडा, बीरपोक डुमरचुटियो, नावाटांड़ असनासिंघा, चीनो समदा समेत दर्जनों गांवों में इमामबाड़ा से कर्बला तक ताजिया निकाला गया. इस दौरान क्यूम अंसारी, समशुद्दीन अंसारी, गुड्डु मलिक, शमीम अंसारी, सोनू सोहेल, सैफ खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ धनंजय गुप्ता, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार दलबल के साथ दिन भर निगरानी करते रहे.