
गिरिडीह : पीरटांड़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया
पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में 29 जुलाई को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में पुलिस जवान और मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. खरपोका, मंझलीडीह, अजीबाद, चिरकी, खुखरा, तुईयो, महेशलिटि, बोडापहाडी, चिलगा, पंदनाटांड, करमाटांड समेत कई जगहों पर जुलूस निकाले गये. उधर, पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार और थाना प्रभारी ने भी इलाके का निरीक्षण किया. मुहर्रम को लेकर पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार ने पूरे पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान विरूआ, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा, खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.