पलामू: पलामू से एक बड़ी खबर आ रही है. एक सिरफिरे बीएसएफ जवान ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, उसकी पत्नी और चार ग्रामीणों का तलवार से सिर काट दिया है. इस घटना में पीडीएस डीलर की मौत हो गयी है, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है. घटना पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोलहना की है.
जानकारी के अनुसार गोलहना निवासी बीएसएफ जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश का पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी से जमीन विवाद चल रहा था. बीएसएफ जवान सुबह से ही तलवार लेकर घूम रहा था. मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह गांव के पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी के घर में घुस गया और उन पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी, उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सभी को तलवार से काटने के बाद बीएसएफ जवान फरार निकला.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए पड़वा थाना प्रभारी नकुल कुमार शाह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है. पूरे इलाके में आरोपी की तलाश की जा रही है. बीएसएफ जवान को पकड़ना पुलिस की प्राथमिकता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.