ऐप पर पढ़ें

देवघर : रक्तदान के प्रति महिलाओं का रुझान सुखद संदेश-समीर मिश्रा

रक्तदान के क्षेत्र में लगातार महिलाओं का झुकाव बढ़ना एक सुखद संदेश है।
WhatsApp Group Join Now

देवघर : रक्तदान के प्रति महिलाओं का रुझान सुखद संदेश-समीर मिश्रा

देवघर: रक्तदान के क्षेत्र में लगातार महिलाओं का झुकाव बढ़ना एक सुखद संदेश है। खास पर बाबा नगरी में इन दिनों रक्तयोद्धा समीर मिश्रा लगातार इनको प्रेरित करनें में सफलता पाई है।दुमका के एक डायलिसिस पेशेंट को संगीता चौधरी ने रक्त दिया तो वहीं जरूरत पर शांति देवी को डीएवी की एक शिक्षिका प्रति गुप्ता ने रक्तदान कर उन्हें नवजीवन प्रदान करनें में अपनी भूमिका निभाई है।वैसे तो रक्तदान के क्षेत्र में बहुत सी संस्थाएं भी कार्यरत हैं किंतु प्रत्येक दिन रक्त की जरूरत को पूरा करनें में समीर मिश्रा जैसे युवा एड़ी चोटी एक करते रहते हैं।समीर कहते हैं दिन की शुरुवात ही किसी न किसी असहाय और जरूरत मन्दों के लिए रक्त की व्यवस्था से ही होती है।सुखद बात यह है कि अब रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं में जो उत्साह दिख रहा है यह काबिले तारीफ़ है।लगातर महिलाएं अब खुद संपर्क कर रक्तदान करनें की बात कहतीं है और इन्हें देखकर युवाओं में भी एक नई जोश का संचार हो रहा है जो नई पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणा होगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment