
कोडरमा: तिलैया पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र स्थित बिग बाजार में एक निर्माणाधीन मकान में ब्राउन शुगर का सेवन करते तीन लोगों को पकड़ा गया. तिलैया पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. उनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में एक स्कूली बच्चा भी शामिल है.
सेवन करते पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर एक घर में छापेमारी की गयी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तिलैया थाना क्षेत्र के गुम्मो स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कुछ पैसे बरामद किये गये. हालांकि घर का मालिक सत्यानंद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक ब्राउन शुगर की तस्करी में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. हिरासत में लिए गए लोगों में एक स्कूली बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं.