ऐप पर पढ़ें

देवघर : डॉ रंजन सिन्हा ने लिया सिविल सर्जन का पदभार

जाने-माने चिकित्सक डॉ रंजन सिन्हा ने सिविल सर्जन के पद का प्रभार ले लिया है
WhatsApp Group Join Now

देवघर : डॉ रंजन सिन्हा ने लिया सिविल सर्जन का पदभार।

देवघर: जाने-माने चिकित्सक डॉ रंजन सिन्हा ने सिविल सर्जन के पद का प्रभार ले लिया है मौके पर उन्हें पूर्व सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने प्रभार दिया।वहीं पूर्व में डॉ रंजन सिन्हा देवघर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी थे, जबकि अब डॉ युगल किशोर चौधरी देवघर के यक्ष्मा पदाधिकारी होंगे।वहीं मौके पर डॉ सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिला के सभी सीएचसी,पीएचसी सहित सरकारी स्वास्थ्य ब्यवस्थाओं को सुधारना प्रार्थमिकता होगी ताकि जिला के सभी आम से ख़ास तक को एक अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था दी जा सके।वहीं अभी श्रावणी मेला भी चल रहा है इसको देखते हुए कांवरिया पथ से लेकर शहर प्रवेश करने तक के सभी अस्थायी कैम्पों पर भी विशेष नज़र रहेगी ताकि देवघर बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों को जरूरत के लिहाज से उन्हें उचित और लाभकारी ब्यवस्था मुहैया करवाया जा सके।बताते चलें कि डॉ सिन्हा एक हसमुख और मिलनसार इंशान के रूप में जानें जाते हैं और अनुभव की भी कमी नहीं है। ऐसे में जिला वासियों को भी उम्मीद है कि इनके सीएस बनने से शहरी सहित ग्रामीण अस्पतालों के लोगों को लाभ मिलेगा और उन्हें एक अच्छी और सुलभ चिकित्सीय व्यवस्था मिलेगी।इस दौरान मौके पर एसीएमओ डॉ सीके साही सहित अन्य कई अस्पताल कर्मी आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment