ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के अंतर्गत खटपोंक पंचायत के चंदवापहरी टोला में आए दिन राजनीतिज्ञ का जमघट बना

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल व बीस सूत्री अध्यक्ष....
WhatsApp Group Join Now

तिसरी प्रखंड के अंतर्गत खटपोंक पंचायत के चंदवापहरी टोला में आए दिन राजनीतिज्ञ का जमघट बना

गिरिडीह (तिसरी): झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल व बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीब उद्दीन अंसारी अपने टीम के साथ चंदवापहरी टोला ग्रामीणों की समस्या जानने जब पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया सर सरकार हमलोग से जमीन एक साल पहले एग्रीमेंट करवाया और 6 से 7 महीने के बाद बोरिंग किया इसके बाद टावर लगवाया और टावर पर पानी का टंकी , मोटर और सोलर लगा ही था की बन विभाग के कर्मी आए और सब सामान उठा पुट्ठा के ले जाने लगे जब हमलोग ले जाने से मना किए तो हमलोग को बोले यह बन छेत्र में बिना एनओसी लिए कैसे यहां पर जल मीनार लगाया है ।

ग्रामीणों ने बताया वन कर्मी ने बोले भागो नही तो सब को जेल भेज देंगे और जलमीनार में काम कर रहे मजदूर को डांटा से मार कर घायल कर दिया जिसे देख हमलोग भागने लगे इस पर बनकर्मी ने माझी सोतार भागो कहने लगा ।

ग्रामीणों में बोला सर सरकार एक और पीने के लिए पानी की व्यवस्था करती है और वही सरकार का ही आदमी लोग बर्दी का धौप दिखाकर जलमिनर का ध्वस्त करने का काम करते है ।

ग्रामीणों ने जेमेम प्रखंड अध्यक्ष और बीस मुनीब उद्दीन से बोला हमलोग को पानी पीने की व्यवस्था दिया जाय और हमलोग आदिवासी जात है नदी नाला का पानी से नहा लगे पर पियेंगे कोन सा पानी । बीस सूत्री अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा जब तक पानी का टंकी चालू नही होता है तब तक वीडियो संतोष प्रजापति से बात कर टैंकर से पानी भेजने की व्यवस्था करवाया जायेगा ।

मौके पर मनोज यादव, सुरेश मरांडी ,पंकज मरांडी, बिनोद मरांडी, वार्ड सदस्य कार्तिक मुर्मु आदि लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment