ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी पंचायत भवन में मुखिया संघ की बैठक हुई संपन्न

तिसरी प्रखंड के पंचायत मुख्यालय में मुखिया संघ का बैठक किया गया जिसमें कई पंचायत के मुखिया.....
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह : तिसरी पंचायत भवन में मुखिया संघ की बैठक हुई संपन्न

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के पंचायत मुख्यालय में मुखिया संघ का बैठक किया गया जिसमें कई पंचायत के मुखिया उपस्थित थे जिसमे पंचायत विकास सहित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा किया गया। मुखिया संघ अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष पिंकेश सिंह ने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि कुछ दिन पूर्व खटपोंक पंचायत के अन्तर्गत चंदवापहरी में सरकार के द्वारा दिया गया जल नल योजना कार्य को पूर्ण कर दिया गया था लेकिन वन विभाग द्वारा बिना नोटिस किए हुवे जो जलमीनार में लगे सोलर ,मोटर और टंकी उखाड़ ले जाया गया और जन प्रतिनिधी और मुखिया पर कैश कर देना ये बहुत ही निंदनीय है इसलिए वन विभाग को कड़ी चेतावनी देते हैं जल्द ही मुकदमा वापस ले नही तो मुखिया संघ द्वारा पन्द्रह पंचायत मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ा तो कलमबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे और कहा बेलवाना पंचायत में चुनाव के बाद अमृतसरोवर का लाभ मिला जिसमें काम कराने के बाद विभाग द्वारा भुगतान राशि नही मिला है जिससे वहां के मजदूरों का राशि नही दिया गया है इसलिए उच्च विभाग से आग्रह करते हैं अभिलंब ही भुगतान राशि कराया जाए और कहा जलमीनार योजना में कई पंचायतों में संवेदक के द्वारा घाटियां किस्म का काम कराया जा रहा है इसलिए हम चाहते हैं सभी वार्ड अपने अपने क्षेत्र में देख रेख से मजबूती से काम करवाए और कहा जन्म प्रमाण पत्र, एंव मृत्यु प्रमाण पत्र की जो बात हुवी हैं जिसमें आदेश के अनुसार 14 अगस्त तक पुरा करने का निर्देश दिया गया है जिसमें आंगनबाड़ी और स्कूल में समय तक पुरा करने का निर्देश दिया गया है वह निष्क्रिय दिख रहा है और हमलोग को अभी तक किसी तरह का आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ हैं इसलिए अपने उच्च विभाग आधिकारी को कहना चाहेंगे की अपने अपने विभाग को निर्देश देकर जल्द ही त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया जाय और कहा सभी पंचायत में अभी मनरेगा योजना तहत टीसीबी होना जरूरी है और इधर अंचलाधिकारी द्वारा दो दो महीनों से रेकड़ में साइन नही हो पा रहा है जिससे मनरेगा योजना पुरी तरह से ठप है इसलिए अंचलाधिकारी महोदय जल्द ही आप अपना चैंबर में समय देने की कष्ट करें जिससे मजदूरों को टीसीबी योजना का लाभ मिल सके इस मौके पर तिसरी मुखिया किशोरी साव, खटपोंक मुखिया, जानकी यादव, पलमरुआ मुखिया मो. मुस्तकीम, बेलवाना मुखिया उमर फारुख, गड़कुड़ा मुखिया इब्राहीम अंसारी, खिजूरी मुखिया मोहन मरांडी, बरवाडीह मुखिया डोमी माथा, थानसिंडीह मुखिया मदन यादव, लोकाई मुखिया बसंती मरांडी, मनसाडीह मुखिया लख्खी मौजुद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment