ऐप पर पढ़ें

देवघर : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेल्दी लिवर कैंपेन की जागरूकता अभियान के लिए निकली गई प्रभातफेरी

विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा
WhatsApp Group Join Now

देवघर : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेल्दी लिवर कैंपेन की जागरूकता अभियान के लिए निकली गई प्रभातफेरी

देवघर : विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा साथ ही विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेल्दी लिवर कैंपेन 12 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा । इस दोनों अभियान की जागरूकता के लिए पुराना सदर अस्पताल देवघर से एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें एएनएमटीसी के प्रशिक्षु एएनएम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सीके शाही ,जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह वीबीडी सलाहकार गणेश यादव जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, राज्य प्रशिक्षक दल राजेश कुमार राय ,बीटीटी शंकर दयाल, महेंद्र प्रसाद ने भाग लिया। यह प्रभात फेरी एनएमटीसी स्कूल से होते हुए बिग बाजार बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन टावर चौक होते हुए पुराना सदर अस्पताल देवघर में समाप्त हुआ स्तनपान के स्लोगन जैसे कि जो पिएगा ख़िरसा वो बनेगा वीर बिरसा। स्तनपान कराएंगे कुपोषण दूर भगाएंगे । छह माह तक स्तनपान स्वस्थय शिशु का वरदान । मां का दूध अमृत के समान है यही शिशु को बनाता महान है। मां का दूध बीमारियों से बचाता है मां का दूध शिशु को स्वस्थ बनाता है। वही औरतों का होगा मां कहलाने का अधिकार जो हो अपने शिशुओं को स्तनपान कराने का हो तैयार। स्लोगन से पूरा रूट गुंजायमान रहा । इस अवसर पर देवघर क्षेत्र में हेपेटाइटिस और स्तनपान सप्ताह जागरूकता बढ़ाने के लिए माइकिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस और विश्व स्तनपान सप्ताह के लिए एक कार्यशाला का आयोजन सदर अस्पताल के सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन करके सिविल सर्जन डॉक्टर जुगल किशोर चौधरी ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सी के शाही, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन के द्वारा किया गया। इस अवसर जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ,जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी और बीटीटी, एसटीटी सहिया उपस्थित थे कार्यशाला में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया की हेपेटाइटिस बी एवं सी जानकारी ही बचाव है- संक्रमित सुई एवं संक्रमित स्याही उपयोग टैटू बनाने में नहीं किया जाना चाहिए ।असुरक्षित यौन संबंध नहीं करना चाहिए ।संक्रमित रक्त का उपयोग नहीं करें । दूषित भोजन पानी सेवन से हेपेटाइटिस ए हो सकता है ।असुरक्षित इंजेक्शन और चिकित्सा प्रक्रिया के प्रयोग से हेपेटाइटिस बी और सी हो सकता है। हेपेटाइटिस से बचाव के लिए हाथों का अच्छे से धोएं। अच्छे से पका हुआ भोजन खाएं उबले पानी को ठंडा कर पिये। रक्त एवं रक्त उत्पादों का उपयोग केवल लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से करें । सुई तथा रेजर ब्लेड इत्यादि साझा ना करें। बच्चे का जन्म होने के उपरांत तुरंत हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाए ।अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सी के शाही ने स्तनपान के लाभ के बारे में बताया कि उन्होंने कहा शिशु के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करें पहले 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं पानी भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह शिशु के लिए एक संपूर्ण आहार है। जब शिशु 6 माह का हो जाए तो स्तनपान के साथ-साथ कुछ ऊपरी आहार भी देना शुरू करना चाहिए। कम से कम 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखना चाहिए। स्तनपान से शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है। शिशु को आगे जीवन में हो सकने वाले गैर संचारी रोगों को खतरे को कम करता है। मानसिक विकास को बढ़ावा देता है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment