
देवघर : युवा नेता प्रशांत शेखर ने सीएम से मुलाकात कर रैयतों की समस्याओं का सौंपा मांग पत्र
देवघर : चितरा कोलियरी के दमगढ़ा मौजा के रैयतों द्वारा लगातार आन्दोलन कर नए दर से मुआवजा भुगतान और पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की मांग की जा रही है।मंगलवार को दमगढ़ा मौजा के ग्रामीण और रैयतों द्वारा तैयार मांगपत्र झारखंड युवा मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया गया।साथ ही जिला मीडिया प्रभारी झामुमो राम मोहन चौधरी ने विस्तार से विस्थापितों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तत्काल अपने प्रधान सचिव विनय चौबे को निर्देशित करते हुए 2013 में बनाए विस्थापन और पुनर्वास नीति के पेपर को प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्यवाई करने को कहा।विस्थापित मोर्चा का ईसीएल चितरा कोलियरी विस्तार के लिए कोलियरी प्रोजेक्ट क्षेत्र के दमगढ़ा मौजा में सैकड़ों रैयतों की जमीन पर आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा कोयला उत्पादन के लिए काम शुरू किया जाना है। उसी का विरोध ग्रामीण और रैयत कर रहे हैं। मांगपत्र में रैयतों ने कहा है कि एस पी माइंस चितरा कोलियरी में मुआवजा किसी को दो से तीन लाख, किसी को बारह लाख तो किसी को 37 लाख प्रति एकड़ दिया गया है। जमीन के बदले नौकरी भी किसी को एक एकड़, किसी को दो एकड़ तो किसी को तीन एकड़ पर एक नौकरी मिला है। हमें नए दर पर भुगतान दिया जाए।मांग करने वालों में विमल राय, गोकुल महतो, योगेश रायसनदीप बाउरी, महेश राय, पूर्व मुखिया श्याम बाउरी, राजेश महतो, रमेश महतो, उत्तम राय, अमित राय, भगलू बाउरी, सौरभ सिंह, सहित दर्जनों ने हस्ताक्षर और टीप निशान दिया है।