ऐप पर पढ़ें

देवघर : उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों का लिया जायजा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण...
WhatsApp Group Join Now
उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों का लिया जायजा...
देवघर : उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों का लिया जायजा...

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया के रोकथाम को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों एवं डेडिकेटेड डेंगू वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने ओ0टी0, आई0सी0यू0, बच्चों के एमटीसी वार्ड, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड, अग्निशमन व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा दवाई की उपलब्धता, रोस्टर, उपस्थिति पंजी आदि की जांच भी की गई।

इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में मरीजों को मिल रही सुविधा व व्यवस्था से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय के अलावा वार्ड में लगे बेड का रोजाना चादर बदलने, सदर अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। इसके अलावे उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पूरी सेवा भाव से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने आयुष्मान कार्ड से ज्यादा योग्य लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ जिले के सभी प्रखंडो में सीएचसी के माध्यम से अभियान चलाकर सुयोग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त विशाल सागर ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है, ऐसे में सदर अस्पताल में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के साथ डेडिकेटेड ओपीडी और डेंगू वार्ड भी बनाया गया है, जहाँ अभी 10 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसे आवश्यकता अनुसार और बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में आप सभी के माध्यम से जिलावासियों को भी डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसे बीमारियों के बढ़ते मामले को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अपने घर व आसपास पानी का जमाव न होने दे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। पानी जमा होने के कारण एडीस मच्छर पनपते है, जिसके काटने से ये सभी बीमारियां फैलती है। ऐसे में डेंगू के लक्षणों के साथ यह बात ध्यान देने वाली है कि कई रोग और अन्य बुखार आदि के लक्षण भी डेंगू से मिलते जुलते हो सकते हैं और कभी-कभी रोगी में बुखार के साथ सिर्फ 1-2 लक्षण होने पर भी डेंगू पॉजिटिव आ सकता है इसलिए सभी लक्षणों का इंतजार नहीं करना चाहिए। यदि बुखार 1-2 दिन में ठीक न हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेक-अप करवाना चाहिए। साथ ही इन मच्छरों से बचने के लिए अपने घर के कोनों में साफ-सफाई रखें और गंदे पानी को एक जगह जमने न दे। शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहने और रात में सोते वक्त मच्छरदानी, क्वाइल, ओडोमोस का प्रयोग जरुर करें।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं अस्पताल के चिकित्सक अधिकारी, नगर निगम के सिटी मैनेजर सुधांशू रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, कर्मी उपस्थित थें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment