ऐप पर पढ़ें

मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर ब्लड जांच मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन

सुबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को मधुपुर की जनता को...
WhatsApp Group Join Now
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर ब्लड जांच मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर ब्लड जांच मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन
मधुपुर : सुबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को मधुपुर की जनता को सौगात दिया है। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर ब्लड जांच मशीन का उद्घाटन किया। कहा कि अब यहां की गरीब गुरुवा एवं जरूरतमंद मरीजों को प्राइवेट में जांच हेतु भटकना नहीं पड़ेगा। इस मशीन से सभी प्रकार की ब्लड जांच न्यूनतम निर्धारित दर पर की जाएगी। कहा कि हेमंत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। अनुमंडलीय अस्पताल जिला में मॉडल अस्पताल बनेगा। यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में अस्पताल में रोगियों एवं जरूरतमंदों को अच्छी सुविधा मिल रही है। जल्द ही अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया जाएगा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल के चाहर दिवारी का भी निर्माण होगा। सिजेरियन ऑपरेशन हेतु एनेस्थेटिक डॉक्टर प्रियंका कुमारी अस्पताल में उपलब्ध है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोगी अपना इलाज अस्पताल में आकर करवा सकते हैं। जल्द ही अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध होगा। वहीं अल्ट्रासाउंड अस्पताल में ही कराने पर विचार विमर्श किया जा रहा है, जिसके लिए सोनोलॉजिस्ट की प्रति नियुक्ति की जाएगी ताकि गर्भवती महिला सहित किसी भी मरीज को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर नहीं भटकना होगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मो o शाहिद, अस्पताल के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment