ऐप पर पढ़ें

पलामू : पांकी पश्चिमी जिला पार्षद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सुन रही लोगों की समस्याए

जिले के पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह जो क्षेत्र में लगाकर भ्रमण कर...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : पांकी पश्चिमी जिला पार्षद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सुन रही लोगों की समस्याए
पलामू : पांकी पश्चिमी जिला पार्षद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सुन रही लोगों की समस्याए

पांकी (पलामू) : जिले के पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह जो क्षेत्र में लगाकर भ्रमण कर सुन रही लोगों को समस्याएं। तत्पश्चात आसेहार पंचायत,होटाई पंचायत तथा हुरलोंग पंचायत में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी मुलभत समस्याओं से अवगत हुए व क्षेत्र में मिलने वाले मुलभुत समस्याओं को लेकर समाधान करने की भी बात की है।आपको बताते हुए चले कि निधि सिंह बान्दुबार, कोनवाई, हरिओमनगर, बुढ़ाबार तथा बाकी कला सहित इन सभी से सटे क्षेत्रों में जनहित कार्यों का कुछ दिन पूर्व पूरा किया गया है।बाकी बचे कार्यों का भी समाधान करने में जुटे हैं।इस प्रकार पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह ने ठाना है कि मेरे कार्यकाल में कोई भी व्यक्ति मिलने वाले सरकारी कार्य से वंचित ना रह जाय। अर्थात जनहित कार्यों में पूरा करने में जुटी हुई हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment