ऐप पर पढ़ें

देवघर जिले के वर्णवाल धर्मशाला में गोस्वामी कल्याण परिषद भारत के इकाई का गठन किया गया

देवघर के बरनवाल धर्मशाला देवघर में गोस्वामी कल्याण परिषद भारत के देवघर जिला इकाई का गठन...
WhatsApp Group Join Now
देवघर जिले के वर्णवाल धर्मशाला में गोस्वामी कल्याण परिषद भारत के इकाई का गठन किया गया
देवघर जिले के वर्णवाल धर्मशाला में गोस्वामी कल्याण परिषद भारत के इकाई का गठन किया गया

देवघर : देवघर के बरनवाल धर्मशाला देवघर में गोस्वामी कल्याण परिषद भारत के देवघर जिला इकाई का गठन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद गिरी जी ने किया तथा संचालन केंद्रीय कोषाध्यक्ष बैजनाथ गोस्वामी जी के द्वारा किया गया, मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय महासचिव राजकुमार गिरी जी उपस्थित थे एवं धन्यवाद ज्ञापन दुर्गादास गोस्वामी ने किया ! बैठक में विशेष मार्गदर्शन भागीरथ गोस्वामी जी (सोनाबांक) देवघर के द्वारा किया गया, बैठक में देवघर जिला समिति का चयन किया गया जो निम्न प्रकार है

अध्यक्ष पूरन गिरी बहरोकी, उपाध्यक्ष बालेश्वर गिरी कोरीजमुवा,महासचिव कुणाल गोस्वामी सूरजमल रोड,सहसचिव जयकार गिरी बिलासी, सहसचिव दो दशरथ गिरी बहरो, सहसचिव तीन राजकुमार गिरी बहरो, संगठन मंत्री संजय गोस्वामी सोना बांक, देवघर सह संगठन मंत्री कृष्ण गोस्वामी पालजोरी सह संगठन मंत्री मुकेश पुरी बलिया चौकी, महिला समिति अध्यक्ष अर्चना कुमारी बलिया चौकी, रंजीत गोस्वामी पालोजोरी ( मिडिया प्रभारी गोस्वामी समाज देवघर ) अत : चुने गए कार्यकारी सदस्य नरेश गोस्वामी प्रदीप गोस्वामी बासुकी गिरी, वीरू गिरी, जयराम गोस्वामी,धर्मेंद्र गिरी, प्रदीप गिरी, सुरेंद्र भारती,जितेंद्र भारती,,अनिल गोस्वामी, प्रमोद गोस्वामी, दीपक गिरी, हरि किशोर गोस्वामी, तारकेश्वर गोस्वामी आदि का चयन किया गया !

पुरण गिरी बालेश्वर गिरी सुधीर पूरी दशरथ गिरी तथा मुकेश पुरी जी के अथक प्रयास से यह बैठक संपन्न हो पाया इन लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं सुभकामनाएँ! इसके अलावे विकास भारती कुंडहित, कुंदन गोस्वामी कुंडोहित,मनोज गोस्वामी जामताड़ा, महेश गोस्वामी रंगमोड,संतोष गिरी कुंडा मोड,अनिल गोस्वामी सोना बाक,जयराम गोस्वामी बेला,भोला गोस्वामी बँधेरी, सियाराम गिरी राम मंदिर रोड, राजकिशोर गोस्वामी बिलासी आदि का इस बैठक में महत्वपूर्ण योगदान रहा !


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment