मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
देर रात चले जागरण में जहां हिंदी व भोजपुरी की भजन गायिका श्वेता तिवारी के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती की गई। वहीं भक्त भी देर रात तक भजनों पर झमुते रहे। भजनों से पूर्व कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तुती भी की गई। मौके पर भक्ति जागरण में शामिल तिसरी, खिजुरी, चंदोरी, गांवा सिंघो सहित कई ग्रामीण इलाकों की भीड़ पहुंची हुई थी। रात भर गायिका श्वेता तिवारी और उनके कलाकारों ने दर्शकों के इच्छानुसार गाना सुनाकर झूमते रहे भक्त गन।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया लेखराज यादव, मुन्ना राणा, मनोज बरनवाल, हेमंत राणा, सोनू राणा, बिनोद राणा, विपिन्न राणा, कृष्ण मिस्त्री, सुनील मिस्त्री, सन्नी कुमार, अंशु कुमार, करिश्मा कुमारी, मंटू शर्मा, धर्मेंद्र यादव सहित संगठन के लोगों का योगदान रहा।