ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी के सिंघो में सुरग्राम की गायिका श्वेता तिवारी के द्वारा हुआ जागरण का आयोजन, देर रात तक झूमते रहे भक्त

तिसरी प्रखंड के सिंघो गांव नवरात्रि सह गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में समाजसेवी सह झारखंड...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : तिसरी के सिंघो में सुरग्राम की गायिका श्वेता तिवारी के द्वारा हुआ जागरण का आयोजन, देर रात तक झूमते रहे भक्त मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के सिंघो गांव नवरात्रि सह गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में समाजसेवी सह झारखंड युवा एकता संगठन दिल्ली के प्रधान संरक्षण उमेश राणा के सहयोग से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उमेश राणा व पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान मौके पर आयोजक उमेश राणा ने जिला परिषद रामकुमार राउत , सिंघो मुखिया मो हसमुद्दीन अंसारी , तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वही सु प्रसिद्ध गायिका सुरग्राम की चहिता कलाकार स्वेता तिवारी को दिनेश राणा की पत्नी ने चुन्द्री व माला पहनाकर किया सम्मानित ।

देर रात चले जागरण में जहां हिंदी व भोजपुरी की भजन गायिका श्वेता तिवारी के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती की गई। वहीं भक्त भी देर रात तक भजनों पर झमुते रहे। भजनों से पूर्व कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तुती भी की गई। मौके पर भक्ति जागरण में शामिल तिसरी, खिजुरी, चंदोरी, गांवा सिंघो सहित कई ग्रामीण इलाकों की भीड़ पहुंची हुई थी। रात भर गायिका श्वेता तिवारी और उनके कलाकारों ने दर्शकों के इच्छानुसार गाना सुनाकर झूमते रहे भक्त गन।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया लेखराज यादव, मुन्ना राणा, मनोज बरनवाल, हेमंत राणा, सोनू राणा, बिनोद राणा, विपिन्न राणा, कृष्ण मिस्त्री, सुनील मिस्त्री, सन्नी कुमार, अंशु कुमार, करिश्मा कुमारी, मंटू शर्मा, धर्मेंद्र यादव सहित संगठन के लोगों का योगदान रहा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment