ऐप पर पढ़ें

चौपारण: वृंदावन में यज्ञ के लिए किया गया भूमि पूजा, महायज्ञ 25 अप्रैल से शुरू

Craft Samachar Chouparan: Bhoomi Pujan for Yajna in Vrindavan, Mahayagya starts from 25th April
WhatsApp Group Join Now
वृंदावन में यज्ञ के लिए किया गया भूमि पूजा, 25 अप्रैल से महायज्ञ की शुरुआत
वृंदावन में यज्ञ के लिए किया गया भूमि पूजा, 25 अप्रैल से महायज्ञ की शुरुआत

चौपारण:- प्रखंड के करमा पंचायत के ग्राम वृंदावन मैं शिव मंदिर के स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीण जनता एवं बनारस से आए हुए अचार्य धनंजय पांडे के कर कमलो द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी घनश्याम प्रसाद ने बताया कि गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 25 अप्रैल 2023 को भव्य जल यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। भूमि पूजन के मौके पर आचार्य धनंजय पांडे, धीरज पांडे, राजू पांडे, मानगढ़ गांव जयनंदन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, राजू बाबा, उदित प्रसाद, रामू महतो, गंगाधर प्रसाद, लोकेश कुशवाहा, सुगरी कुशवाहा, भुनेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, सीताराम महतो, नरेश प्रसाद, शिवनाथ महतो, राजू साहू, सूरज ठाकुर, गोविंद महतो, सुनील प्रसाद, अनिल प्रसाद कई लोग उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment