2017 से सक्रिय हंसराज चौरसिया, अब झारखंड पत्रकारिता की नई पहचान

हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो वर्ष 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं...
WhatsApp Group Join Now
2017 से सक्रिय हंसराज चौरसिया, अब झारखंड पत्रकारिता की नई पहचान Hansraj Chaurasia is active since 2017, now the new identity of Jharkhand journalism
हंसराज चौरसिया
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो वर्ष 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत राष्ट्रीय दैनिक स्वतंत्र प्रभात से की, जहां वे राज्य विशेष संवाददाता के रूप में जुड़े रहे।

वर्तमान में वे झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र स्तंभकार के रूप में सक्रिय हैं। इसके अलावा वे झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। मीडिया के विभिन्न मंचों पर संवाद, विश्लेषण और जन मुद्दों पर लेखन उनकी प्रमुख पहचान है।

हंसराज चौरसिया ने रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (सत्र 2024–26) की पढ़ाई शुरू की है। सामाजिक सरोकारों और लोकतांत्रिक चेतना से प्रभावित होकर उन्होंने पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं, बल्कि सार्वजनिक दायित्व के रूप में अपनाया है। उनका मानना है कि पत्रकारिता की असली ताकत समाज के हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाना है।

पत्रकारिता के साथ-साथ हंसराज ने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार के क्षेत्र में भी काम किया है। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए मीडिया रीडर के तौर पर कार्य कर राजनीतिक पत्रकारिता और प्रचार तंत्र को नजदीक से समझने का अनुभव अर्जित किया।

झारखंड के हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं। वे लगातार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर लिखते हैं और उनकी कलम जन संवाद, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक विमर्श की दिशा में सक्रिय है।

📧 ईमेल : ns4993932@gmail.com

इसे भी पढ़ें: बिहार में राहुल की यात्रा पर किशोर का वार

Post a Comment