मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन में नरेश राम पिता स्व मंगर राम ने कहा है कि उनके पूर्वज लालू राम को 1965 ई. में बिहार भूदान यज्ञ समिति से गुमगी मौजा की खाता नंबर 17 प्लॉट नंबर 142 रकवा 3 एकड़ 68 डिसमिल जमीन मिली थी. जिसका लगान रसीद वर्ष 2023तक निर्गत है . इसके बावजूद पीएचडी विभाग द्वारा जबरन 88.92 डिसमिल जगह पर पानी टंकी का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा था. भूदान यज्ञ समिति को प्राप्त बंदोबस्ती प्रपत्र के अनुसार इस जमीन पर 20 हिस्सेदार हैं. इसके अलावा उनके पास जीविकोपार्जन के लिए कोई अन्य जमीन नहीं है। मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
इस संबंध में पीएचडी जेई मणिकांत कुमार ने बताया कि गुमगी पंचायत के सभी गांवों में पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 9 करोड़ रुपये की लागत से 3.25 लाख लीटर का बड़ा जलमीनार का निर्माण कराया जाना है, जिसके लिए चिन्हित स्थल गुमगी के चांदली गांव के लिए उपयुक्त है . अंचलाधिकारी तिसरी एवं वन विभाग तिसरी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद जलमीनार निर्माण के लिए जेसीबी से ट्रेंचिंग किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया. जिसकी लिखित शिकायत डीसी गिरिडीह से की जायेगी.