|
चतरा संवाददाता / संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) : प्रखंड के अंतर्गत क्षेत्र धुना पंचायत के खड़ौनी गांव में शनिवार शाम प्रशासन और दोनों समुदाय के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता डीएसपी केदारनाथ राम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सीओ राम विनय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार और थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा तथा मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर पासवान उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी केदारनाथ राम ने कहा कि समय अनुसार सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का जुलूस निकालें। इस कार्य में दोनों समुदाय के लोग प्रशासन को भरपूर सहयोग करें। शांति व्यवस्था कायम रखते हुए रामनवमी के जुलूस को सफल बनाएं। जिससे समाज में एक अलग तरह का संदेश जाए। बैठक में दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Related Posts