
लड़की का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे स्नैचर, तभी हीरो की तरह कुत्तों ने मारी जोरदार एंट्री
➨कुत्तों से टकरा गया बाइक
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि लड़के मोबाइल छीनकर भाग रहे हैं. ऐसे ही उनकी बाइक कुत्तों से टकरा गई. इससे दोनों युवके जमीन पर गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. युवक ने मोबाइल सड़क पर फेंक दिया। लोगों ने उसे मोबाइल फेंकते हुए भी देखा। जिसके बाद उच्चकों की पिटाई भी की गई. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि मेट्रो की सड़क पर आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसलिए जरूरी है कि सुबह-शाम जब इस क्षेत्र में भीड़भाड़ हो तो पुलिस यहां मुस्तैदी से तैनात रहे।