राहुल रजक और प्रभात कुमार का झारखंड टीम में चयन, वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 में मैदान पर दिखाएंगे जलवा
हजारीबाग। जिले के लिए गौरव का पल है। क्रिकेट की दुनिया में हजारीबाग के दो सितारे राहुल रजक और प्रभात कुमार ने अपनी चमक बिखेरते हुए झारखंड की टीम में चयन हो गया है। दोनों खिलाड़ी अब बीसीसीआई के सबसे प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 में मैदान पर जलवा दिखाएंगे।
यह टूर्नामेंट आगामी 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होगा। झारखंड की टीम का सामना मुंबई, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर जैसी दिग्गज टीमों से होगा। ऐसे में राहुल और प्रभात को अपनी प्रतिभा साबित करने और राज्य का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। हजारीबाग से निकलकर बड़े मंच पर राहुल रजक हजारीबाग शहर के कुमारटोली के रहने वाले हैं और प्रभात कुमार बरही विधानसभा क्षेत्र के बरही प्रखंड के हरला गांव के प्रकाश यादव के पुत्र होनहार खिलाड़ी हैं। दोनों ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यहां तक का सफर तय किया है।
इसे भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: दो ट्रक भिड़े, आग की लपटों में जलकर खाक
बधाइयों की झड़ी: राहुल और प्रभात के चयन की खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों युवा खिलाड़ियों के इस शानदार सलेक्शन पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। एचडीसीए के अध्यक्ष सह हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सचिव बंटी तिवारी सहित अन्य संघ से जुड़े लोगों ने राहुल रजक और प्रभात कुमार के उज्जवल भविष्य और शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सांसद मनीष जायसवाल ने भरोसा जताया कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर हजारीबाग और पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल रजक और प्रभात कुमार का चयन स्थानीय क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हजारीबाग जिले में क्रिकेट की प्रतिभा लगातार निखर रही है यह संघ के अच्छे प्रयासों का ही परिणाम है।
क्रिकेट का हब बनता हजारीबाग
स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि हजारीबाग में लगातार क्रिकेट प्रतिभाओं का उभरना एचडीसीए और कोचिंग सेटअप की मेहनत का नतीजा है। अब सबकी निगाहें लखनऊ के मैदान पर होंगी, जहां जिले के ये दोनों लाल बल्ले और गेंद से अपनी छाप छोड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब