|
झारखंड : साहिबगंज रैक लोडिंग प्वाइंट पर रेल बोगी जल कर राख
साहिबगंज:- झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित रेलवे रैक लोडिंग के पास रेलवे की आरक्षित तीन बोगियों में से एक में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ट्रेन के पूरे डिब्बे में फैल गई। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवे के दो डिब्बों को वहां खड़े लोगों की मदद से धकेल कर जलती हुई बोगी से अलग किया गया.
|
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना रेलवे को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर मिली. दमकल अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दमकल 5:35 बजे मौके पर पहुंची। मौके पर रेलवे के कई विभागों के अधिकारी पहुंचे। दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बारे में रेलवे अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।
आग लगने की सूचना पर रेलवे हाईटेंशन तार की लाइन को बंद कर दिया गया। जिससे रेल परिचालन बाधित हो गया। ट्रेन संख्या 05408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी. वही 13410 किऊल मालदा इंटरसिटी ट्रेन करमटोला में खड़ी थी। समाचार लिखे जाने तक रेल परिचालन बाधित रहा।
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में एक युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Related Posts