ऐप पर पढ़ें

कौन हैं वो तीन लड़के, जिन्होंने खुद को रिपोर्टर बनकर खूंखार माफिया अतीक अहमद और उनके भाई को मारी गोली...कहा- मर भी गए तो गम नहीं, जानिए अतीक से क्यों नाराज थे

अतीक अहमद मर्डर
WhatsApp Group Join Now
कौन हैं वो तीन लड़के, जिन्होंने खुद को रिपोर्टर बनकर खूंखार माफिया अतीक अहमद और उनके भाई को मारी गोली...कहा- मर भी गए तो गम नहीं, जानिए अतीक से क्यों नाराज थे

प्रयागराज : मीडिया और पुलिस के सामने खूंखार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को मारने वाले तीन लड़कों की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली चलाने वाले आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने बयान में कथित तौर पर कहा है, ''माफिया अतीक के पाकिस्तान से संबंध थे. उसने और उसके गिरोह के सदस्यों ने कई निर्दोष लोगों को मार डाला था।

अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और उसके खिलाफ गवाही देने वालों को भी नहीं बख्शता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला.” फायरिंग करने वाले तीनों आरोपी पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं.

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी कब और कैसे प्रयागराज आया था। तीनों हमलावर शातिर अपराधी हैं। तीनों हत्या, लूट समेत गंभीर आरोप में जेल जा चुके हैं। जेल में ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। तीनों अतीक और अशरफ की हत्या कर डॉन बनना चाहते थे।

देखे वीडियो

शनिवार को तीनों ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ अहमद को नजदीक से गोली मारी और उनकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने पुलिस को बताया कि अगर वे मर भी जाते तो उन्हें कोई गम नहीं होता. हम फिदायीन बनकर आए थे।

पूछताछ में तीनों ने कहा- अतीक और अशरफ हमारे मासूम भाइयों को मारते रहे हैं। पूछताछ में तीनों आरोपी धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने धर्म का काम किया है। अन्याय समाप्त हो गया। हमें कोई गिला नहीं है। भले ही हमें फाँसी दे दी जाए, हम हँसी के ठहाके लगाएँगे। हमने अपना काम कर दिया है। उधर, तीनों हत्यारों से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने बांदा, हमीरपुर व कासगंज के पुलिस कप्तानों से आरोपियों की पृष्ठभूमि व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी मांगी है. बता दें कि प्रयागराज के शाहगंज थाने में अतीक और अशरफ की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों युवक पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी लवलेश तिवारी बांदा, सनी हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है. तीनों का कहना है कि माफिया अतीक के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध थे। उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से भी था। अतीक गैंग से हर कोई डरा हुआ था। इसलिए हमने उन्हें मार डाला।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment