ऐप पर पढ़ें

तिसरी पुल के मोड़ के पास बड़ा हादसा, ट्रक को रोकने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला, मृत ट्रक चालक नवादा के बताया जा रहा है

Craft Samachar Giridih
WhatsApp Group Join Now
तिसरी पुल के मोड़ के पास बड़ा हादसा, ट्रक को रोकने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला, मृत ट्रक चालक नवादा के बताया जा रहा है
तिसरी पुल के मोड़ के पास बड़ा हादसा, ट्रक को रोकने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला, मृत ट्रक चालक नवादा के बताया जा रहा है

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

Giridih : तिसरी- तिसरी पुल के पास मोड़ के पास ट्रक को रोकने के दौरान कंटेनर ट्रक ड्राइवर सुदामा राजवंशी ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला गया। ट्रक व कंटेनर ट्रक के सटने से कंटेनर के ड्राईवर सीट के दरवाजा झतिग्रस्त हो गया। जिसकी मुवावजा की मांग कंटेनर ड्राइवर व ट्रक ड्राइवर के बीच नोक झोंक हुई। ट्रक ड्राइवर भागने लगा जिसे रोकने के दौरान कंटेनर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।

तिसरी पुल के मोड़ के पास बड़ा हादसा, ट्रक को रोकने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला, मृत ट्रक चालक नवादा के बताया जा रहा है

कंटेनर ट्रक के डैशबोर्ड से मिली आधार कार्ड के अनुसार अम्मा नवादा के सुदामा राजनवंशी के रूप में पहचान हुई है। बता दे कि कंटेनर ट्रक गांवा की ओर से गिरिडीह जा रही थी और ट्रक गिरिडीह से पटना जाने के दौरान ट्रक ने कंटेनर के लुकिंग मिरर को ठोक दिया।जिससे दोनो ड्राइवर में बहस छिड़ गई।कन्टेनर ड्राइवर ने छतिपूर्ती की मांग कंटेनर ट्रक से उतर कर करने लगा। आस पास के लोग जुट गए। ट्रक ड्राइवर मोड़ के पास से गांवा की ओर जाने लगा जिसे रोकने के प्रयास में यह घटना घटी। ट्रक से कुचलने से मृतक सुदामा बुरी तरह चेहरा व छाती पीस गया। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता से ट्रक को चंदौरी से जप्त की। ड्राइवर भागने में सफल रहा। घटना स्थल से शव व कंटेनर को जप्त की। मृतक परिवार को खबर दी गई है।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment