ऐप पर पढ़ें

टीकाकरण के महज 24 घंटे के भीतर बच्चे की मौत, सीएचसी में हंगामा, सड़क जाम

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दोषी चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग की
WhatsApp Group Join Now
टीकाकरण के महज 24 घंटे के भीतर बच्चे की मौत, सीएचसी में हंगामा, सड़क जाम

रामगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बीते गुरुवार को एक बच्चे को टीका लगाया गया. टीका लगने के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन बच्चे को पड़ोस के एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजन जोर-जोर से रोने लगे। बच्चे का नाम अभिराज कुमार था, वह केवल साढ़े तीन महीने का था। बच्चे के पिता बबलू साव, मां ललिता कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण बच्चे शव लेकर पतरातू सीएचसी पहुंचे और हंगामा किया. परिजन बच्चे की मौत की जांच और आरोपी डॉक्टरों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडेय, पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, एएसआई अर्जुन ठाकुर व सशस्त्र बल सीएचसी पहुंचे. इस दौरान मुखिया गिरजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, पंसस ज्योति गुप्ता के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे. पतरातू थाना प्रभारी ने सीएचसी का रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकों व एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली.

शव लेकर सड़क पर बैठे परिजन व ग्रामीण

इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीण रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर प्रखंड चौक के समीप शव को लेकर बीच सड़क पर बैठ गये. जिसके बाद सड़क जाम हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से टीका लगाया गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। दोषी डॉक्टरों को बर्खास्त किया जाए। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. पुलिस-प्रशासन के लोगों ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment