ऐप पर पढ़ें

चौपारण : पुलिस ने शराब की भट्टियों को तोड़ा, इतने लीटर निर्मित शराब बहाई, इतने क्विंटल जावा महुआ बरामद

WhatsApp Group Join Now
चौपारण : पुलिस ने शराब की भट्टियों को तोड़ा
90 लीटर निर्मित शराब बहाई, तीन क्विंटल जावा महुआ बरामद

चौपारण : चौपारण में 90 लीटर महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया गया. साथ ही भट्टियों को भी तोड़ा गया। वहीं, क्विंटल जावा महुआ भी बरामद किया गया है। आबकारी विभाग ने चौपारण प्रखंड अंतर्गत ताजपुर के सुदूरवर्ती गांव बुकाड़ में कार्रवाई की है. इस संबंध में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक राजीव नयन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. जानकारी मिल रही थी कि वहां महुआ शराब बेची जा रही है। छापेमारी के दौरान 90 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. साथ ही तीन हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया। वहीं, कई उपकरण भी नष्ट हो गए। इस मामले में सीताराम यादव, कुणाल यादव व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापामार दल में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक राजीव नयन समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment