ऐप पर पढ़ें

जिस घर में तीन दिन बाद बजनी थी शहनाई, दूल्हे समेत भाई की मौत से पसरा सन्नाटा

शादी का सामान लेकर लौट रहे थे दोनों भाई, सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Group Join Now
जिस घर में तीन दिन बाद बजनी थी शहनाई, दूल्हे समेत भाई की मौत से पसरा सन्नाटा

बड़कागांव : जिस घर में तीन दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां 28 अप्रैल को दूल्हे और उसके भाई की मौत से माहौल मातम में बदल गया. गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी गांव के माघा गांव निवासी महादेव सिंह व उनके बड़े भाई बिरजू सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गोमिया व विष्णुगढ़ मार्ग पर जमनीजरा के पास हुई। मृतक महादेव सिंह की शादी दो मई को थी। वह अपने बड़े भाई बिरजू सिंह के साथ बनासो बाजार गया था। वहां से शादी और लगन का सामान खरीद कर जब वह अपने घर लौट रहा था तो जामनिजरा के पास विपरीत दिशा से आ रही शबीर बस पंजीयन संख्या जेएच 02 वाई 6087 चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।. जिससे महादेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिरजू सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया तुकन महतो, पंसस सरयू रविदास, महेश महतो सहित अन्य ग्रामीण वहां पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बिष्णुगढ़ थानाध्यक्ष राम नारायण सिंह, बीडीओ संजय कोगारी, सीओ रामबालक कुमार मौके पर पहुंचे और बात कर सड़क जाम हटवाया. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से जो भी प्रावधान होगा वह उनके आश्रित को दिया जाएगा। गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि उनके आश्रित को सरकारी मदद दी जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता महरू सिंह की 25 साल पहले सर्पदंश से मौत हो गई थी। मां मोहिनी देवी ने बड़ी मुश्किल से तीन बेटों को पाला। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। शादी की खुशी गम में बदल गई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment