चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मानगढ़ में चारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान संवेदक की मनमानी और निर्माण की गुणवत्ता में भारी अनियमितता सामने आई है। मामले का खुलासा ग्रामीणों द्वारा वायरल किए गए वीडियो के माध्यम से हुआ, जिसमें घटिया निर्माण और कमजोर सामग्री का उपयोग दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होते ही विभाग ने संज्ञान लिया और जेई रितेश कुमार खुद कार्य स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर गहन जांच कर संवेदक को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेई ने कहा कि सिमेंट, लोहा छड़ और अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और चारदीवारी का निर्माण विशेष गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। रितेश कुमार ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुरानी चारदीवारी जिस स्थान पर बनी थी उसी स्थान पर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करें। संवेदक ने भी आश्वासन दिया कि स्टिमेट के अनुसार ही चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
पूर्व वार्डेन संघमित्रा कुमारी ने भी कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि चारदीवारी कार्य में देरी से छात्राओं और स्टाफ के लिए सुरक्षा खतरे में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि चारदीवारी अधूरी रहने के कारण हम प्रतिदिन तनाव और असुरक्षा का अनुभव करते हैं। निर्माण कार्य जल्द और सही तरीके से पूरा होना चाहिए। जांच के दौरान जेई ने यह भी निर्देश दिए कि पुरानी सामग्री का उपयोग न किया जाए, चारदीवारी को छोटा न किया जाए, और स्टिमेट में उल्लिखित सभी मानकों के अनुसार ही निर्माण कार्य संपन्न किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। विद्यालय की सुरक्षा और बच्चों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, विभाग ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अनियमितताएँ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग : परवेज अहमद बने नगर कांग्रेस के अध्यक्ष, बधाईयों का लगा तांता