ऐप पर पढ़ें

आखिकार पांच वर्षो का प्यार लाया रंग, बंदिशों की दीवार फांदकर शादी के बंधन में बंधे प्रेमी जोड़े

WhatsApp Group Join Now
आखिकार पांच वर्षो का प्यार लाया रंग, बंदिशों की दीवार फांदकर शादी के बंधन में बंधे प्रेमी जोड़े,

रामगढ़ : वो कहते हैं न कि जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया ,कोई चोरी नही की, छुप छुप आहे भरना क्या, जी हां हम बात कर रहे हैं एक प्रेमी जोड़े की, जो अलग अलग जिलों के रहने के बावजूद एक दूसरे को दिल दे बैठे।


रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत मुरपा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय कृष्णा कुमार साव का दिल बोकारो जिले के महुआटांड़ थानाक्षेत्र के 25 वर्षीय सुमन कुमारी पर आ गया।
इन दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया।प्यार भी ऐसा किया कि पांच वर्षों के प्यार में इन्होंने कई बार साथ जीने मरने की कसमें खाई।

फिर आया ऐसा वक्त कि जहां उम्र की कोई बंधन,कोई सीमा नहीं होती है, और न ही कोई दूरियां होती है, और अंततः पांच वर्षों की तपस्या के बाद प्रेमी प्रेमिका शादी के बंधन में बंध ही गए। ललपनिया स्थित छरछरिया धाम परिसर में दोनों की शादी, धाम के पुरोहित राहुल पांडेय ने वैदिक रीति रिवाज से कराई, और शादी का प्रमाणपत्र भी दिया। इससे पूर्व प्रेमी जोड़े ने तेनुघाट स्थित हिन्दू विवाह निबंधक,बेरमो मु0 तेनुघाट के कार्यालय में कोर्ट मैरिज भी कर लिया था।
हालांकि दुल्हन बनी प्रेमिका के परिजनों ने शादी के लिए अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन प्रेमी युवक के परिजनों को इस शादी से एतराज था। एक तरफ सहमति तो दूसरी तरफ एतराज इस अजीब कशमकश के बीच दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
वहीं इस संबंध में दूल्हा दुल्हन बने प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे दोनों बालिक हैं, और अपनी स्वेच्छा से शादी की है। चाहें कितनी भी विपत्तियां क्यों न आ जाये, वे एक दूसरे का साथ कभी नही छोड़ेंगे।

बाइट--कृष्णा कुमार साव(प्रेमी)
बाइट--सुमन कुमारी (प्रेमिका)


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment