
चौपारण प्रखंड की सीमावर्ती पर सुदूर भगहर पंचायत के परसातरी गांव में जनता दरबार लगाया गया.
जिला प्रशासन के आला अधिकारी सुदूरवर्ती की पंचायतों में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं, समाधान का आश्वासन दिया.
एकीकृत विकास केन्द्र, परसतारी में लोगों के बीच संपत्तियों के वितरण, लोकार्पण, शिलान्यास सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
विभिन्न स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन स्वीकार किए गए
चौपारण-भगहर सड़क का जल्द होगा जीर्णोद्धार : उपायुक्त
Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के भगहर में बुधवार को प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त नैसी सहाय ने कहा कि दूरस्थ भगहर पंचायत की भौगोलिक स्थिति एवं प्रशासनिक दृष्टि से इस सड़क को बारहमासी पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. जिला व प्रदेश के हित में क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए काम जल्द शुरू होगा।
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि बिहार-झारखंड की सीमावर्ती पंचायत भगहर में अच्छी सड़क के लिये चौपारण से भगहर तक जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रशासन ने दे दी है. इससे पुलिस प्रशासन को आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा सहित कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही यहां कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पिकेट बनाया जाएगा.
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि भगहर जैसे दूरस्थ पंचायत में जिला प्रशासन की पहुंच लोगों के प्रति सरकार व प्रशासन की संवेदनशीलता है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में सरकार की योजनाएं सुदूरवर्ती के गांव-गांव तक प्रभावी ढंग से पहुंचती हैं और जनता की समस्याओं का समाधान कर लोगों को उनका हक मिलता है, मैं हमेशा जिला प्रशासन और सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को उठाता रहूंगा. साथ ही उन्होंने भगहर आकर लोगों की समस्या सुनने व सड़क समस्या के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

एकीकृत विकास केन्द्र, परसतारी में लोगों के बीच संपत्तियों के वितरण, लोकार्पण, शिलान्यास सहित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर बाबा साहेब अम्बेडकर आवास योजना के तहत 3 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये, 2 हितग्राहियों को गृह प्रवेश किया गया. मनरेगा योजना में उद्यानिकी में एक, कुआं निर्माण में तीन, मिट्टी मोरम में एक, दीदी बाड़ी के पांच जॉब कार्ड के पांच हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया. जेएसएलपीएस के माध्यम से बालाजी महिला मंडल भंडार, प्रिया महिला मंडल लोहरा, द्रौपती महिला मंडल भगहर एवं तीन सखी मंडल सहित कुल नब्बे हजार रुपये का क्रेडिट लिंकेज, जिसमें प्रत्येक को तीस-तीस हजार रुपये और फूलो झानो योजना के दो हितग्राहियों को 50 हजार रुपये की सम्मानजनक व्यवसाय राशि दी जाती है. . आपूर्ति विभाग के माध्यम से 15 हितग्राहियों को ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 31 हितग्राहियों के बीच पेंशन योजना को जोड़कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल विकास योजनान्तर्गत सुरेश यादव, चंचला कुमारी, शोभा कुमारी सहित तीन हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। कृषि विभाग के माध्यम से केसीसी योजना के 15 हितग्राहियों के बीच पास बुक का वितरण किया गया। पेयजल विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत 2058 आवासों को लाभान्वित किया गया। पशु विभाग द्वारा दो-दो गाय की योजना से दो हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
स्टाल लगाकर हितग्राहियों को दी गई जानकारी
विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं हितग्राहियों के आवेदनों की जानकारी प्राप्त की गई तथा कुछ हितग्राहियों को स्टॉल के माध्यम से तत्काल लाभ प्रदान किया गया।