|
सड़कों पर अक्सर ट्रैफिक पुलिस और आम जनता के बीच विवाद होता रहता है। वाहन चालकों ने एमवी एक्ट के नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटने के बाद हंगामा करने लगते है। जुर्माना भरने से बचने के लिए कई बार वाहन चालक झूठी कहानी बनाने लगते हैं। खुद को बेगुनाह बताते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दोष देते हैं। रुपए मांगने पर अभद्र व्यवहार किया करते है। लेकिन अब आपको ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ सकता है भारी क्योंकि अब पुलिस के पास कैमरे होंगे. दरअसल, अब पुलिस के सीने में कैमरे लग गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को अत्याधुनिक बॉडी ऑन कैमरा से लैस किया गया है।
कैमरे प्रदान किए
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने रांची सहित राज्य के यातायात जिले के लिए 355 बॉडी ऑन कैमरे उपलब्ध कराये हैं. रांची के विभिन्न क्षेत्रों में 118 यातायात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद उन्हें हर समय अपनी वर्दी पर पहनने के लिए कैमरे दिए गए. कंपनी के प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आसानी से संचालित होने वाले हैंडी कैमरे की विशेषताओं और इसका उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया। बताया गया कि क्लिप के जरिए वर्दी की जेब पर कैमरा लगाया जा सकता है।
सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा
जुर्माना अदा करने का विरोध कर रहे वाहन चालकों के फुटेज को रिकॉर्ड करने के बाद ट्रैफिक पुलिस सबूत के तौर पर अपने पास रखेगी। बताया गया कि बाद में यह सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट से संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने में साक्ष्य के तौर पर भी काम आएगा। कैमरे न होने के कारण कई बार वाहन चालक अपनी गलती के बावजूद पलट जाते हैं और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दोष देते हैं।