हजारीबाग जिले के बस स्टैंड में लगी भीषण आग, 3 बसे जलकर राख

WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग जिले के बस स्टैंड में लगी भीषण आग, 3 बस जलकर राख

Hazaribagh : हजारीबाग बस स्टैंड के अंदर खड़ी 3 बसों में आग लगी है, घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई, दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया, वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास में कुछ ऐसी बसें थीं, जिन्हें बिना देर किए हटा दिया गया, नहीं तो अन्य बसें भी आग की चपेट में आ सकती थीं. आग की चपेट में आने वालों में रवि कंपनी की दो बसें और शानू सुधांशु की एक बस शामिल है। बस पूरी तरह जल कर राख हो गई। घटना 6 जून की देर रात की है.

आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका बस संचालक भी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। हजारीबाग की बसों में आग लगना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई और बसों में आग लग चुकी है, हजारीबाग की बसों में आग क्यों लगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Post a Comment