ऐप पर पढ़ें

सामान्य से 8 डिग्री अधिक तापमान, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लू से 13 लोगों की मौत

WhatsApp Group Join Now

सामान्य से 8 डिग्री अधिक तापमान, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लू से 13 लोगों की मौत

झारखंड में तापमान सामान्य से 8 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक है, जिससे मौसम में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में लू से 13 लोगों की मौत हो गयी है.

➨24 घंटे में लू से 13 लोगों की मौत

मरने वालों में पलामू में 7, धनबाद में दो और रामगढ़, दुमका, खलारी और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की गर्मी और लू से मौत हो गई. वहीं गोड्डा का पारा शनिवार को 46 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. यहां पारा 46.5 डिग्री रहा। जबकि धनबाद में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि 20 जून से राज्य में बारिश की संभावना है.

पलामू में शनिवार को गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से एक रोजगार सेवक साकिर हुसैन समेत दो की मौत हो गयी. शुक्रवार को भी पलामू जिले में 5 की मौत हुई है। दुमका में एसएसबी जवान प्रमोद कुमार की लू लगने से मौत हो गई। इसके अलावा रामगढ़ में सीसीएल में कार्यरत सुरक्षाकर्मी मानो देवी की भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान तेज गर्मी के कारण उसका बीपी बढ़ गया था, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

वहीं, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में एक व्यक्ति की मौत हो गई. खलारी में भी सीसीसीएल के एक कर्मचारी की लू लगने से मौत हो गई।

धनबाद के निरसा में भी हाइवे चालक निमाई गोराई की लू लगने से मौत हो गई. उधर, देर शाम धनबाद पुलिस लाइन में गिरे जवान रामबुल कुमार की भी मौत हो गई।

रामबुल कुमार की ड्यूटी पुलिस लाइन के मेन गेट पर थी। शनिवार को वह शाम 4 बजे मुख्य गेट के पास अपनी ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान गर्मी के कारण वह बेहोश हो गया और सड़क पर सिर के बल गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

➨सुबह आठ बजे से पड़ रही भीषण गर्मी

शनिवार को भी गोड्डा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का तापमान 46.5 डिग्री रहा। हालत यह है कि यहां दिन के आठ बजे से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। मेदिनीनगर में पारा 44.8, देवघर में 44.7, धनबाद में 44 और रामगढ़ में 43.4 दर्ज किया गया। रांची में पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में रात की गर्मी भी बढ़ गई है। गर्म हवा के कारण रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में 18 और 19 जून को लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सिमडेगा, खरसावां, गढ़वा, पलामू, चतरा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जबकि बाकी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अगर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री या इससे अधिक रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है.


#latestnewstoday #topnewstoday #newsupdate #news #viralnews #viral # #ranchinews #jharkhandnews #hazaribaghnews #giridihnews #palamunews #kodermanewa #craftsamachar

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment