ऐप पर पढ़ें

मुंबई से घर लौट रहे बोकारो के प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now

मुंबई से घर लौट रहे बोकारो के प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

बोकारो : घर लौट रहे एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह मुंबई से बोकारो लौट रहा था. हादसा बुधवार रात दो बजे प्रयागराज स्टेशन के पास हुआ।


जानकारी के अनुसार, झारखंड के बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू असनाटांड़ निवासी जानकी रविदास के 29 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दास की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. वह मुंबई से घर लौट रहा था। इसी क्रम में बुधवार की रात दो बजे वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गये.

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने इसे दुखद बताया. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अली ने कहा कि झारखंड के युवाओं के मौत के मुंह में फंसने की यह पहली घटना नहीं है. राज्य सरकार पलायन रोकने में विफल रही है. इसलिए प्रवासी मजदूरों के लिए ठोस कानून बनाने की जरूरत है. उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल पांच लाख मुआवजा और आश्रितों को आजीवन पेंशन देने की मांग की.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment