
ब्रेकिंग- चाईबासा में फिर हुआ IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया
चाईबासा: जिले के तुम्बाहाकत में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण सीआरपीएफ की 197 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. यह घटना सोमवार को कोल्हान वन क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई. जवान चंद्र प्रताप तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है.
कोल्हान वन क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 17 जुलाई की सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा से हाथीबुरू जाने वाली सड़क पर आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई देवेन्द्र कुमार घायल हुए थे