
Chouparan : एक बार फिर चौपारण चर्चा के केंद्र में बन गया है. जहां चौपारण के बसरिया निवासी सहदेव राणा की पत्नी मैना देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पति सहदेव राणा ने बताया कि आज रात करीब 10:30 बजे के आसपास घर के बाहर से हत्या कर दिया गया है, इसी बीच गांव के मेरे गोतिया लोगों ने धारदार हथियार से मेरे पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि करीब 4 साल पहले सहदेव राणा के बेटे रोहित राणा की गांव के ही लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसमें दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी और कुछ लोग बरी भी हुए थे. मृतिका के पति सहदेव राणा ने बताया कि गांव के लोगों ने ही मेरी पत्नी की हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में जुट गए. सहदेव राणा केदुआ मोड़ के पास बाला बांध पर किराये के मकान में रहता है, जहां उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने बताया कि नकुल राणा और मनोज राणा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि दो दिन पहले मृतक के घर पर पंचायत बैठी थी, जिसमें कुछ विवाद सुलझ गया था. पिछले कुछ सालों से जमीन विवाद भी चल रहा है जिसमें उनके बेटे की हत्या भी हो चुकी है. फिलहाल जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश है या जमीनी विवाद। लेकिन चौपारण, बसरिया का मामला उससे भी ज्यादा गर्म है, जिसमें यह घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है.