
हेड कांस्टेबल गिरफ्तार: चालान के करोड़ों रुपए गबन करने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, कोरोना काल में किया ये कांड
हरियाणा/पलवल : पुलिस ने एक जालसाज हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप था. रिमांड अवधि के दौरान एसआईटी ने कांस्टेबल से गबन के 61 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. आरोप है कि सिपाही ने कोरोना काल में चालान शाखा में फर्जीवाड़ा कर तीन करोड़ 23 लाख का गबन किया था. आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है.
आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम जनक है, चालान शाखा प्रभारी हेड कांस्टेबल रहते हुए जनक ने यह गबन किया था. इधर, रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और गबन की गई रकम में से 61 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. बकाया रकम की वसूली के लिए आरोपी को दोबारा चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही गबन की गई रकम का और भी खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि जिला पुलिस की चालान शाखा में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का गबन किया गया है.
जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच का निर्देश दिया. जब उन्होंने जांच शुरू की तो पता चला कि जनवरी 2020 से अगस्त 2021 तक पुलिस की चालान शाखा में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं हुए हैं. गबन की बकाया रकम की बरामदगी और गहन पूछताछ के लिए आरोपी को दोबारा चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।