साहिबगंज : जिले के एक सरकारी स्कूल में परिजनों ने एक प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंचकठिया के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
छेड़छाड़ के आरोप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंचकठिया के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमशाद अली की शनिवार को अभिभावकों ने पिटाई कर दी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गये.
मामले की जानकारी मिलने पर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार स्कूल पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यह मामला पिछले कई दिनों से चल रहा था.
छात्राओं का कहना है कि हेडमास्टर उन्हें किसी न किसी बहाने से अपने कमरे में बुलाते थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी.
इसके बाद सभी अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को सबक सिखाने का निर्णय लिया. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही छात्राओं के माता-पिता और महिलाएं स्कूल में जुटने लगीं। इसके बाद प्रधानाध्यापक से इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी.
अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने छेड़छाड़ की बात से साफ इनकार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने महिलाओं से भी अभद्रता की. इसी बात को लेकर बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद अभिभावकों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंच गये. थाना प्रभारी ने घायल शिक्षक मोहम्मद शमशाद अली को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद अहमद हुसैन भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.पुलिस जांच में जुटी
बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शिक्षक की पिटाई की गयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. शिक्षक मो शमशाद अली ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.