ऐप पर पढ़ें

झारखंड प्रदेश प्रभारी हंसराज चौरसिया ने भंग की बीसीएस की‌ प्रदेश कार्यकारिणी, अगले महीने में होगा पुनर्गठन

WhatsApp Group Join Now

झारखंड प्रदेश प्रभारी हंसराज चौरसिया ने भंग की बीसीएस की‌ प्रदेश कार्यकारिणी, अगले महीने में होगा पुनर्गठन

रांची- भारतीय चौरसिया संगठन बीसीएस की प्रदेश कार्यकारिणी को शुक्रवार दोपहर भंग कर दिया गया है । झारखंड प्रदेश प्रभारी हंसराज चौरसिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी रणधीर कुमार चौरसिया के निर्देश के बाद प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया है । इसके अलावा कई जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलाध्यक्षों पर गाज गिराने की तैयारी चल रही है। संगठन के प्रदेश प्रभारी हंसराज चौरसिया ने नई कमेटी के गठन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी रणधीर कुमार चौरसिया से मंजूरी ले लिया है। अगले महीने तक नई प्रदेश कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। कमेटी में कई पदािधकारी ऐसे हैं, जिनके पास दो पद है। उन्हें एक पद से मुक्त किया जाएगा। कमेटी के गठन में कुछ वरीय नेताओं से सलाह ली जाएगी। साथ ही कई वरिष्ठ और संगठन के लिए लगातार काम करने वाले लोगों को तवज्जो दी जाएगी।

➨मीडिया कमेटी का आकार होगा छोटा

संगठन की नई कार्यकारिणी में मीडिया कमेटी को छोटा रखने का फैसला लिया गया है। इससे पहले कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए जंबोजेट मीडिया कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन इसका फायदा संगठन को नहीं मिला। राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है। इस बार वैसे लोगों को मीडिया कमेटी में जगह दी जाएगी, जो अपनी छवि बनाने के बदले संगठन की छवि को निखारने का काम करें। जानकारी के अनुसार पूरी मीडिया कमेटी को ही भंग कर नए व छोटे स्‍वरूप में मीडिया कमेटी का गठन किया जाएगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment