
पेशाब कांड: सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए बीजेपी नेता ने आदिवासी व्यक्ति पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद देर रात गिरफ्तार, घर पर चलेगा बुलडोजर
सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी में देश को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी है. बीजेपी नेता द्वारा सिगरेट का कश लेते हुए आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही आरोपी के घर के कब्जे पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है.
➨ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के 'सीधी' से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी शख्स पर पेशाब करते नजर आ रहे हैं. वह पेशाब करते वक्त सिगरेट भी पी रहे हैं. आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. हालांकि, बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी का विधायक प्रतिनिधि होने से इनकार किया है. घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को कुबरी गांव के खैरहवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आईपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज किया है. इधर, मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए और एनएसए भी लगाया जाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ''मैंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है. यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए।' हम उसे नहीं छोड़ेंगे. आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती...आरोपी तो आरोपी होता है।”
वीडियो वायरल होने के दौरान सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र भी वायरल किया गया, जिसमें पीड़िता की ओर से कहा गया है, ''मेरा और प्रवेश शुक्ला का नशे में होने का वीडियो आदर्श शुक्ला और उसके अन्य साथियों द्वारा वायरल किया जा रहा है. वह वीडियो झूठा और फर्जी है. प्रवेश शुक्ला ने मेरे साथ ऐसी कोई हरकत नहीं की है.' इस हलफनामे में पीड़ित ने कहा है कि आदर्श शुक्ला नाम के शख्स और उसके अन्य साथियों ने उस पर (यानी पीड़िता पर) पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव डाला. इसके एवज में पैसे देने की बात कही गयी थी. हलफनामे में कहा गया है कि फर्जी वीडियो प्रवेश शुक्ला की छवि खराब करने के लिए बनाया गया था। हालांकि अब पुलिस उस शपथ पत्र की भी जांच करने की बात कह रही है कि कहीं उन्होंने ये शपथ पत्र किसी दबाव में तो नहीं बनवाया है.
इस मामले में जब नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है.' आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आरोपियों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर. जहां अतिक्रमण है वहां बुलडोजर चलेगा, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। शिकायतकर्ता के शपथ पत्र की जांच की जाएगी कि कहीं उससे जबरदस्ती तो नहीं लिखवाया गया है। वहीं आरोपी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के करीबी होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'स्थानीय बीजेपी नेताओं और बीजेपी विधायकों ने इस पर बात की है, सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीधी जिले में एक युवक पर दूसरे युवक ने पेशाब कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला सामने आने के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में सीएम शिवराज ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.