ऐप पर पढ़ें

रामगढ़: सीसीएल कर्मी को अपराधियों ने दो गोली मारी, रांची रेफर किया गया

WhatsApp Group Join Now

रामगढ़: सीसीएल कर्मी को अपराधियों ने दो गोली मारी, रांची रेफर किया गया

रामगढ़ : सीसीएल रजरप्पा आवासीय कॉलोनी ए टाइप स्थित सरना स्थल मोड़ के पास अपराधियों ने सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने आशीष बनर्जी पर दो गोलियां चलाईं. गोली आशीष बनर्जी के पेट और पीठ में लगी. गोली लगने से आशीष बनर्जी घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. बताया जाता है कि आशीष बनर्जी रजरप्पा सीसीएल वासरी में कार्यरत है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment